फिरोजाबाद: जनपद में बाबा की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मकान नाम न किए जाने से गुस्साए इन आरोपियों ने 24 नवंबर को बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में इनके खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया था और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
बाबा की हत्या करने वाले दो नाती गिरफ्तार - grandchildren arrested
यूपी के फिरोजाबाद में बाबा की हत्या के मामले में उनके दो नातियों को गिरफ्तार किया गया है. मकान नाम किए जाने पर नातियों ने ही हत्या को अंजाम दिया था.
शिकोहाबाद के प्रोफेसर कॉलोनी में 24 नवंबर को राजपाल सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया गया था. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था जो राजपाल चौहान के सगे नाती थे. इनमें एक राज बसंत और दूसरा राज हेमंत है.
एफआईआर में इन लोगों को नामजद करते हुए बताया गया था कि यह लोग जबरन राजपाल चौहान से एक मकान को अपने नाम करवाना चाहते थे. राजपाल इसके लिए राजी नहीं थे. इस बात से गुस्साए इन दोनों भाइयों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस लगातार इनकी तलाश में थी. शनिवार को पुलिस ने इन्हें बोझिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.