फिरोजाबाद: जिला महिला अस्पताल के सामने कूड़ेदान में दो बच्चों के भ्रूण मिले हैं. अस्पताल प्रशासन ने आशंका जताई है कि, किसी ने हॉस्पिटल की छवि खराब करने के लिए बाहर से भ्रूण लाकर यहां डाल दिया.
फिरोजाबाद: महिला अस्पताल के कूड़ेदान में मिले दो बच्चों के भ्रूण - फिरोजाबाद में अपराध
यूपी के फिरोजाबाद के जिला महिला अस्पताल के सामने डस्टबिन में दो भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गयी. महिला अस्पताल प्रसाशन को आशंका है कि किसी ने बाहर से लाकर इन्हें यहां डाला है, ताकि अस्पताल की छवि खराब हो.
सोमवार को कूड़ेदान में बच्चों का भ्रूण मिलने के बाद महिला अस्पताल की सीएमएस इस बारे में जानकारी दी गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी दोनों भ्रूणों को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गए.
इन दोनों भ्रूणों को यहां किसने फेंका अभी तक जानकारी नहीं हो सकी. कूड़े दान में मिले दोनों भ्रूण अविकसित थे, इस वजह यह नहीं पता चला कि ये भ्रूण लड़की के थे या लड़के के. उधर, महिला अस्पताल की सीएमएस साधना राठौर ने अस्पताल में रात के समय डिलीवरी होने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि अगर अस्पताल में कोई मौत हो जाती है, तो उसकी बकायदा लिखा पढ़ी होती है. उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने लोक लाज के डर से यहां भ्रूण फेंक दिया.