फिरोजाबाद : जनपद में बुधबार की देर रात बिजली ठीक कर रहे दो मिस्त्री गम्भीर रूप से झुलस गए. दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त की है जब बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर की पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे थे, उसी दौरान ट्रांसफार्मर फंट गया.
शट डाउन लेकर पोल पर चढ़े थे कर्मचारी
ये घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के कोटला पजावा की है. इस इलाके में बिजली के एक ट्रांसफार्मर में कोई तकनीकी कमी आ गयी थी. बिजली विभाग के दो कर्मचारी शट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ गए. इसी दौरान बिजली प्रवाहित होने से अचानक ट्रांसफार्मर फट गया और दोनों कर्मचारी गम्भीर रूप से झुलस गए.