फिरोजाबाद: जिले में 28 और 29 जनवरी को किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में कृषि विशेषज्ञ और वैज्ञानिक किसानों को आय दोगुनी करने का मंत्र देंगे. औद्योगिक खेती को वैज्ञानिक तरीके से कैसे किया जाए, इसकी जानकारी एक सेमिनार के जरिए दी जाएगी. सिरसागंज के बलबीर कोल्ड स्टोर पर मेला का आयोजन हो रहा है.
किसान मेले में वैज्ञानिक देंगे आय दोगुनी करने का मंत्र - फिरोजाबाद कृषि विभाग
यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में कृषि विशेषज्ञ और वैज्ञानिक किसानों को आय दोगुना करने का मंत्र देंगे.
जिले की मुख्य फसल गेहूं और आलू है. इसके अलावा जिले में शिमला मिर्च, अचार की मिर्च, फूलों की खेती, बागवानी और औषधीय पौधों की खेती भी होती है. उद्यान विभाग की मंशा है कि गैर परम्पगत खेती को कैसे बढ़ाया जाए, इसके लिए उपाय खोजे जा रहे हैं. किसान नई तकनीकी को अपनाकर कैसे कम लागत में अधिक मुनाफा लेकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. ऐसी ही कुछ जानकारियों को किसानों तक पहुंचाने के लिए सिरसागंज में 28 और 29 जनवरी को कृषि मेला का आयोजन होगा.
उद्यान अधिकारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मेले में औद्योगिक फसलों पर वैज्ञानिक खेती विषय से संबंधित एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इस सेमिनार और मेले में कृषि वैज्ञानिक शिरकत कर किसानों को खेती की नई तकनीकि बताएंगे. मेले में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे किसान जागरूक हो सकें.