फिरोजाबाद: जिले के लाइनपार थानाक्षेत्र के संत नगर में एक परिवार में देवरानी व जेठानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रविवार को दोनों के शव घर पाए गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि दोनों महिलाएं आपस में चचेरी बहनें थीं. महज चार महीने पहले ही दोनों की एक साथ शादी हुई थी. मृत महिलाओं की सास ने बताया कि इन्होंने जहर खाकर खुदकुशी की है. वहीं, घटना के पीछे की असली वजह पता लगाने के लिए पुलिस तहकीकात में जुट गई है.
दरअसल, घटना लाइनपार थाना क्षेत्र के संत नगर की है. यहां के एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के साथ दोनों चचेरी बहनों की करीब चार महीने पहले शादी हुई थी. बताया जाता है कि एक बहन का मायका अलीगढ़ व दूसरी बहन बुलंदशहर से थी. रविवार को जब दोनों बहनों का शव घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया.