उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवरानी-जेठानी का बंद कमरे में मिला शव, परिजनों ने बताई मौत की ये कहानी.. - फिरोजाबाद सुसाइड न्यूज

फिरोजाबाद के संत नगर में एक परिवार में देवरानी-जेठानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों महिलाएं आपस मे चचेरी बहनें थीं, दोनों की शादी एक साथ, एक ही परिवार में दो सगे भाइयों से हुई थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौत की असल वजह जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार.

देवरानी-जेठानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देवरानी-जेठानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Nov 28, 2021, 5:14 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के लाइनपार थानाक्षेत्र के संत नगर में एक परिवार में देवरानी व जेठानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रविवार को दोनों के शव घर पाए गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि दोनों महिलाएं आपस में चचेरी बहनें थीं. महज चार महीने पहले ही दोनों की एक साथ शादी हुई थी. मृत महिलाओं की सास ने बताया कि इन्होंने जहर खाकर खुदकुशी की है. वहीं, घटना के पीछे की असली वजह पता लगाने के लिए पुलिस तहकीकात में जुट गई है.

परिजन

दरअसल, घटना लाइनपार थाना क्षेत्र के संत नगर की है. यहां के एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के साथ दोनों चचेरी बहनों की करीब चार महीने पहले शादी हुई थी. बताया जाता है कि एक बहन का मायका अलीगढ़ व दूसरी बहन बुलंदशहर से थी. रविवार को जब दोनों बहनों का शव घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- Firozabad News: हाईकोर्ट ने शिकोहाबाद नगरपालिका को लगाई फटकार, बढे़ टैक्स वापसी के दिए निर्देश

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों बहनों की मौत कैसे हुयी फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है लेकिन मृतक बहनों की सास का कहना है कि दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है.

इस संबंध में लाइनपार थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मृत महिलाओं के मायके वालों को दे दी गई है. उनके आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतका के परिजनों का कहना है कि दोनों की मौत जहर खाने से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण साफ हो सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details