फिरोजाबाद :जनपद में दो बच्चे रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है. दरअसल, एक स्थानीय दुकानदार द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि इलाके में रहने वाला एक किराएदार उन बच्चों को अपने साथ बैठा कर ले गया है. इस जानकारी के बाद पुलिस में भी खलबली मची हुई है. एसएसपी अजय कुमार ने मौके का मुआयना किया और कहा कि बच्चों को जल्द खोज निकाला जाएगा. उन्हें बरामद करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है.
क्या है पूरी घटना
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर की है. यहां रहने वाले 6 वर्षीय कुणाल और 4 वर्षीय योगेश दोपहर दो बजे के आसपास अचानक लापता हो गए. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन जब उनका सुराग नहीं मिला तो इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने इलाके में आकर बच्चों के बारे में पूछताछ की तो एक दुकानदार ने बताया कि एक किराएदार के साथ उन्हें बैठा देखा गया था. परिजनों को आशंका है कि किराएदार ने बच्चों का अपहरण कर लिया है.