फिरोजाबाद/बरेलीःफिरोजाबाद में सोमवार को 7 साल के एक मासूम बालक की नहर में डूब कर मौत हो गई. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दरअसल, खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कछमई निवासी रामसेवक सोमवार को चरी में पानी लगाने के लिए खेत पर गया था.
रामसेवक के मुताबिक उसका 7 वर्षीय बेटा केशव भी उसके साथ खेत पर गया था. वह पानी लगाने में व्यस्त हो गया लगा. इस दौरान केशव खेलते खेलते बंबा (नहर) पर पहुंच गया. खेलते खेलते वह बम्बा में गिर पड़ा. वह काफी देर तक नजर नहीं आया तो उसने उसको काफी तलाशा. लेकिन वह कहीं नहीं मिला. आसपास खेत में काम कर रहे लोग भी आ गए. वह लोग केशव को ढूंढते ढूंढते बंबा पर पहुंचे. बंबा में तलाश करने पर वह मिल गया. पानी में डूबने से वह बेहोश हो गया था. परिवारी जन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवारी जनों ने गमगीन माहौल में बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया यह भी जा रहा है कि तेज गर्मी की वजह से कुछ और भी बालक उस बम्बा (नहर) में नहा रहे थे. उन्ही को देखकर यह बालक नहर में नहाने के लिए उतरा था लेकिन गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. इस मामले में परिजनों ने न तो पुलिस को जानकारी दी और ना ही पोस्टमार्टम कराया.