फिरोजाबादःजिले में खून के रिश्ते को एक बार फिर तार-तार करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दो बेटों ने अपने ही पिता की गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग अपनी जमीन को बेच रहा था. उसके दो बेटे इस बात से नाखुश थे. आरोपियों को यह शक था कि उनका पिता जमीन बेचकर पैसा एक ही भाई को दे रहा है. वारदात के बाद एक भाई ने तो थाने में सरेंडर कर दिया, दूसरे की पुलिस तलाश कर रही है.
मामला जसराना थाना क्षेत्र के गांव खेरिया सलेमपुर का है. गांव निवासी 90 वर्षीय मेवाराम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मृतक के तीन बेटे है. एक बेटा मथुरा प्रसाद ने थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसके मुताबिक उसके बड़े भाई हाकिम सिंह और छोटे भाई लाल बहादुर ने पिता मेवाराम की हत्या की है. हाकिम सिंह मथुरा प्रसाद का बड़ा भाई है जो कि सौतेला है, जबकि लाल बहादुर छोटा और सगा भाई है.