उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दवा लेने आगरा जा रहे दो चचेरे भाइयों की ट्रक से कुचलकर मौत - फिरोजाबाद में सड़क हादसा

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई.

Etv bharat
दवा लेने आगरा जा रहे दो चचेरे भाइयों की ट्रक से कुचलकर मौत

By

Published : Aug 22, 2022, 5:37 PM IST

फिरोजाबादःजनपद के टूण्डला थानाक्षेत्र में ट्रक से कुचलकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई दवा लेने के लिए आगरा जा रहे थे. रास्ते में यह हादसा हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि ट्रक चालक फरार है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना मक्खनपुर के गांव जेबड़ा निवासी निशांत (25) पुत्र कमोद और पुष्पेंद्र (26) पुत्र प्रमोद दवा लेने के लिए गांव से बाइक द्वारा सोमवार को आगरा जा रहे थे. वह थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद हाइवे पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आए ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में निशांत की मौत हो गई जबकि पुष्पेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया.

सूचना पर पहुंची टूंडला पुलिस ने घायल को एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान घायल पुष्पेंद्र ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस संबंध में टूंडला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश पाण्डेय ने बताया कि परिजनों द्वारा घटना की तहरीर दी जा रही है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में हुआ था दिल्ली से बड़ा खेल, आबकारी नीति से सरकार को लगा था 24 हजार करोड़ का चूना

ये भी पढ़ेंः रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता को पार्टी ने किया बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details