फिरोजाबादः जनपद में अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से इस फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह फैक्ट्री एक गांव के पीछे कुछ गाड़ियों में चल रही थी. पुलिस को मौके से बड़ी तादायद में बने और अधबने असलहा के अलावा उन्हें बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. सभी की तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह तमंचा किसके आर्डर पर बनाए जा रहे थे.
सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताता कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर अवैध हथियार, अवैध शराब पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जानकारी मिली कि थाना नारखी इलाके के बछगांव के निकट झाड़ियों में अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री संचालित हो रही है. इसी जानकारी के आधार पर नारखी थाना पुलिस के साथ साथ एसओजी और सर्विलांस टीम ने जब छापेमारी की तो बताए गए स्थान पर अवैध हथियार बनाने का कारोबार चलता मिला.