फिरोजाबाद: जिले में 21 अगस्त को हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 51 सौ की नगदी, एक बाइक और मोबाइल सहित असलहा भी बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश बहुत शातिर हैं और योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देते हैं.
फिरोजाबाद: सब्जी व्यापारियों के साथ हुई लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार - दो लुटेरे गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को इनके पास से 51 सौ की नगदी समेत असलहा भी बरामद हुए हैं.
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि बीती 21 अगस्त को कन्नौज से पिकअप के जरिए आ रहे दो सब्जी व्यापारियों के लाथ लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों ने व्यापारियों से 29 हजार रुपये लूटे थे. दरअसल पिकप चला रहे चालक को सड़क पर एक नया टायर पड़ा दिखाई दिया, चालक के गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सिरसागंज की गिहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. प्रभारी निरीक्षक जब वाहनों की चेकिंग कर रहे रहे थे, उसी दौरान इन बदमाशों को पकड़ा गया है. इन बदमाशों की योजना मार्ग पर कोई वस्तु रखकर लोगों से लूटपाट करने की रहती है.