फिरोजाबाद:नारखी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक हिंदू लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. फिलहाल पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने 18 नवंबर को थाने में एक एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसके मुताबिक उसी के गांव के रहने वाले गुल मोहम्मद और अजहर हसन उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. चूंकि मामला दो समुदायों का था, इसलिए क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.