फिरोजाबाद: उपचुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू - फिरोजाबाद खबर
यूपी में उप चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. जिसके चलते ड्यूटी में लगे पीठासीन अधिकारियों को हॉल ट्रेनिंग दी गयी. फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा में के उपचुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारियों को एमजी कालेज के हॉल ट्रेनिंग दी गयी.
फिरोजाबाद:यूपी की टूंडला विधानसभा में हो रहे उप चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. बुधवार से प्रशिक्षण का काम शुरू हो गया. ड्यूटी में लगे पीठासीन अधिकारियों को एमजी कालेज के हॉल ट्रेनिंग दी गयी. उन्हें मशीनों पर बारीकियां भी समझायी गयीं. इस सीट पर तीन नवम्बर को मतदान होगा. ट्रेनिंग की प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलेगी.
यूपी की जिन सात सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव होंगे उनमे एक सीट फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट भी है. इस सीट के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. तीन नबम्बर को यहां मतदान होंगें. नामांकन की प्रक्रिया नौ अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 16 अक्टूबर तक चलेगी. प्रशासन भी इस चुनाव को कराने के लिये तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है.
इन्ही तैयारियों के सिलसिले में मंगलवार से पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण का काम शुरू हो गया. यह ट्रेनिंग 15 अक्टूबर तक चलेगी. इस ट्रेनिंग में आठ सौ पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. इस सीट पर चुनाव के लिए 558 बूथ और 303 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. प्रशिक्षण अधिकारी किशन शर्मा का कहना है कि पीठासीन अधिकारियों को बारीकियां समझायी गयीं है. साथ ही मशीनों के जरिये भी उन्हें ट्रेंड किया गया है, जिससे उन्हें कोई दिक्कत न आए.