फिरोजाबाद :यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए जिले की ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगिरी का सहारा लिया है. पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कई कदम भी उठाए हैं. जो लोग ट्रैफिक रूल मानने को तैयार नहीं है, उन्हें पुलिस ने गुलाब का फूल भी भेंट किया है. यह चेतावनी भी दी कि अगर कोई बार-बार रूल तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
गौरतलब है कि फिरोजाबाद शहर में जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. सड़कों पर अतिक्रमण के साथ-साथ अनियंत्रित ट्रैफिक भी इसकी एक वजह है. लोग ट्रैफिक नियम मानने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों से इन नियमों का पालन कराने के लिए गांधीगिरी को हथियार बना रही है.
इसे भी पढ़ेंःछेड़छाड़ के केस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को क्लीन चिट, पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने लौटाई फाइनल रिपोर्ट?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों को क्षेत्राधिकारी यातायात विनय कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक यातायात लालता प्रसाद दाऊ ने गुलाब का फूल देकर, हेलमेट पहनकर चलने और अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया. इधर, यातायात पुलिस टीम जनपद फिरोजाबाद ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सघन अभियान चलाकर ऑटो, टैंपों में दाहिनी तरफ जालियां लगवायी गईं. साथ ही ऑटो में ड्राइवर के पास लगी दोनों तरफ की सीटें निकलवायी गयीं.
इसके अलावा ऑटो व ई-रिक्शा में लगे साउंड सिस्टम निकलवाये गए. समस्त वाहन चालकों को चौराहे, तिराहों पर एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी देकर उनको सख्त हिदायत दी गयी कि भविष्य में किसी ऑटो, ई-रिक्शा चालक की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सवारी लेने वाले वाहन चालकों को चौराहों, तिराहों पर निर्धारित जगह पर वाहन खड़ाकर सवारी उतारने और चढ़ाने के निर्देश दिए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप