फिरोजाबाद: शहर में एक दुकानदार का गलत ढंग से चालान किए जाने से नाराज व्यापारियों ने जमकर हंगामा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस व्यापारियों और दुकानदारों का बेवजह उत्पीड़न कर रही है. वहीं हंगामे की जानकारी पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को शांत कराया.
दरअसल, मामला दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला का है, जहां एक दुकानदार दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अचानक पुलिस आई और उसका चालान काट दिया. चालान चिट में चालान की जो वजह बताई उसमें दुकानदार को बाइक पर पीछे बगैर मास्क के बैठना दिखाया. इस बात की जानकारी जब अन्य व्यापारियों को मिली तो वह पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए.