फिरोजाबाद:जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है, जिन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया यह जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली की कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ है.
ग्रामीणों के मुताबिक थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी राजन सिंह के बेटे की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. किसी के कहने पर राजन सिंह ने शिकोहाबाद के भूड़ा नहर पुल पर स्थित बालाजी मंदिर में जाकर यह संकल्प लिया कि अगर उनका बेटा सही हो जाए तो वह मंदिर में आकर ध्वजा चढ़ाएगा. बेटा की तबीयत सही हुई तो राजन सिंह अपने परिवारजनों, गांव के कुछ लोगों और रिश्तेदारों को साथ लेकर मंगलवार को बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाने के लिए आ रहे थे.