उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Tourism Minister Jaiveer Singh बोले, अखिलेश यादव को आलोचना के बजाय सरकार के सकारात्मक कार्यों में सहयोग करना चाहिए - UP News

फिरोजाबाद महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. जानें क्या-क्या कहा.

फिरोजाबाद महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह.
फिरोजाबाद महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह.

By

Published : Feb 5, 2023, 9:37 PM IST

फिरोजाबाद में मीडिया के सवालों के जवाब देते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह.

फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नकारात्मक राजनीति बंद करके रचनात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए. आलोचना करने के बजाय सरकार के सकारात्मक कार्यों में सहयोग करना चाहिए. अखिलेश यादव का जनाधार लगातार गिरता जा रहा है, इसलिए वह नकारात्मक बातें कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक उद्योगपति के शेयर के जाने से भारत सरकार की साख पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से सुधर रही है.

मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को फिरोजाबाद महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत की. इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए. एक सवाल के जवाब में जयवीर सिंह ने कहा कि भारत की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था है. किसी एक व्यक्ति के शेयर गिरने से भारत की अर्थव्यवस्था की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने इस दौरान अखिलेश यादव को सलाह भी दी. कहा कि उनकी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका होनी चाहिए. जहां भी देश और प्रदेश के भलाई की बात हो वहां सरकार के साथ खड़े दिखाई देना चाहिए. अगर सरकार गलतियां करती दिखाई दे तो स्वाभाविक रूप से उनकी आलोचना करें, उनको सुझाव दें और निंदा करें. जहां देश और प्रदेश सभी तरह से आगे बढ़ रहे हों तो विपक्ष की भूमिका पॉजिटिव होनी चाहिए न की नेगेटिव.

अखिलेश यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी को बेईमान पार्टी बताने के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि जब 2012 में इनकी सरकार बनी थी तब ये अकेले ईमानदार बचे थे. जब जीतते हैं तो ईवीएम को गालियां नहीं देते और जब हार जाते हैं तो ईवीएम को गालियां देते हैं. आज वह एमएलसी के चुनाव के संदर्भ में ही बात कर रहे होंगे. आज वह इस स्थिति में भी नहीं बचे की वह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत भी रखते होंगे. पहले 10 थे अब 9 ही बचे हैं. वह अपना समय याद रखें कि साल 2012 से 17 तक वह मुख्यमंत्री रहे, उस समय गुंडों ने थानों को जलाने का काम किया. जमीनों पर कब्जे हुए शासन और प्रशासन अधिकारियों ने नहीं समाजवादी पार्टी के गुंडों ने चलाने का काम किया.

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सपा ने प्रदेश को बहुत पीछे कर दिया था, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश की बदनामी हुई. आज योगी ने उत्तर प्रदेश को सभी क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है और कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति को इख्तियार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर उत्तर प्रदेश की साख बढ़ी है. अखिलेश यादव ने एक लॉयन सफारी के शेर का वीडियो डालते हुए ट्वीट किया था कि भारतीय जनता पार्टी शेरों को खाने के लिए और उनके रख रखाव के लिए बजट नहीं दे रही. इसलिए शेर गुस्से में हैं. इस सवाल के जवाब में जयवीर सिंह ने कहा कि हम लायन सफारी को इको टूरिज्म में शामिल करके बहुत व्यापक और भव्य बनाने और दिव्य बनाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः छह बेटियों की शादी करके 65 के बुजुर्ग ने 23 साल की युवती से की शादी, डीजे पर किया डांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details