उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में जुमे की नमाज में रहेगी कड़ी सुरक्षा, ITBP के जवान रहेंगे तैनात - Firozabad news in hindi

फिरोजाबाद में इस बार जुमे की नमाज में कड़ी सुरक्षा रहेगी. पुलिस के अलावा ITBP के जवान भी तैनात रहेंगे.

Etv bharat
फिरोजाबाद-जुमे पर सख्त रहेगा सुरक्षा प्रहरा, आई टी बी पी जवान सम्हालेंगे कमान, कारखानों में काम पर न आने वालों की तैयार होगी सूची

By

Published : Jun 15, 2022, 6:47 PM IST

फिरोजाबादः शहर में 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज में कड़ी सुरक्षा रहेगी. पुलिस के अलावा ITBP के जवान भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा कारखाना मालिकों से जुमे की दिन छुट्टी लेने वालों की सूची मांगी गई है साथ ही कहा गया है कि जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो किसी को भी छुट्टी न दें. संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी.

फिरोजाबाद संवेदनशील शहर है. 2019 में यहां नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में जमकर विरोध हुआ था. आगजनी, पथराव और फायरिंग में कई लोगों की जानें गईं थीं. इसी वजह से इस बार जुमे की नमाज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

पिछले जुमे की नमाज के बाद नमाजी सड़कों पर निकले थे और विरोध प्रदर्शन किया था हालांकि किसी तरह का हिंसक प्रदर्शन नहीं हुआ था लेकिन पुलिस ने ऐसे लोगों की धरपकड़ जारी रखी है. कारखाने बंद होने की वजह भीड़ सड़क पर आई थी. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन इस बार कारखानों पर भी सख्ती कर रहा है. कहा जा रहा है कि यदि कोई जुमे के दिन छुट्टी मांगता है तो इसका रिकार्ड व्यवस्थित किया जाए. डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने कारखानों का निरीक्षण भी किया. एसएसपी ने बताया कि इस बार संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details