फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक मकान की छत गिरने से एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई. हादसे में 8 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए, इसमें मृतक बच्चा भी शामिल था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भर्ती कराया है. लगातार कई दिनों से हो रही तेज बारिश हादसे की वजह बताई जा रही है. फिलहाल जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
बता दें कि मामला शिकोहाबाद के आवगंगा रोड स्थित बंशी नगर का है. यहां एक मकान में कुछ किराएदार रहते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे तेज बारिश के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में बैठे हुए थे, तभी मकान तेज आवाज के साथ भरभराकर गिर गया. इस दौरान मकान के मलबे में 8 लोग दब गए. आवाज सुनकर स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए दौड़े. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया.