फिरोजाबाद:जिले में अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में जीजा-साले और एक मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन एसडीएम सदर ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया.
पहला हादसा
अलीगढ़ जनपद के इगलास थाना क्षेत्र के गांव मढ़ौरा निवासी रवि कुमार पुत्र होरी लाल अपने साले सत्येंद्र पुत्र राकेश निवासी गांव सिहोर थाना बरहन आगरा के साथ जसराना के कुशियारी गांव में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में एटा रोड पर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों लहूलुहान होकर गिर गए. इधर किसी ने हादसे की जानकारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
दूसरा हादसा
वहीं दूसरा हादसा रामगढ़ थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव नई आवादी के पास हुआ. बताया जा रहा है कि रविदास नगर निवासी मान सिंह का तीन साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा रहा था, तभी मिट्टी से लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने बच्चो को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद परिजनों को शांत कराया.
पढ़ें-नीम के पेड़ के नीचे मूर्ति स्थापित करने का किया विरोध तो भड़की 'आग', जाने फिर क्या हुआ..