उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: अंतर्जनपदीय लूट-पाट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने लूट-पाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की गई अपाचे बाइक समेत तमंचा भी बरामद किया गया है.

अंतर्जनपदीय लूट-पाट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
अंतर्जनपदीय लूट-पाट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Aug 28, 2020, 2:50 PM IST

फिरोजाबाद:जिले की उत्तर थाना पुलिस ने लूट-पाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते थे. बदमाशों के पास से पुलिस ने अपाचे बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं.

जानकारी देते एसपी सिटी.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ये बदमाश उत्तर थाना क्षेत्र में ककरऊ कोठी के पास से गिरफ्तार किए गए हैं. इन बदमाशों ने 21 अगस्त को उत्तर कोतवाली के जलेसर रोड से, 25 अगस्त को टूण्डला इलाके से, 31 जुलाई को दक्षिण थाना क्षेत्र से चेन छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया था. बदमाशों के पास से चोरी किए गए तीनों चेन को बरामद कर लिया गया है.

बदमाश रिजवान और आशिफ आगरा जनपद के रहने वाले हैं, जबकि राजेश फिरोजाबाद जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र के कुर्री कूपा गांव का निवासी है. राजेश अपनी अपाचे बाइक को किराए पर उठाता था, जो पांच हजार रुपये प्रति बाइक के हिसाब से किराया वसूलता था. वारदात को अंजाम देने से पहले ये बदमाश बाइक की नंबर प्लेट बदल देते थे, लेकिन इस बार बदमाश पकड़े गए. बदमाशों के पास से एक अपाचे बाइक, दो तमंचे और तीन चेन भी बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details