उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक से टकराई कार, हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

यूपी के फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर आ रही है. जहां के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा की शाला के पास एक अनियंत्रित कार सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं.

हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत
हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

By

Published : Dec 22, 2021, 10:49 AM IST

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जनपद में एक अनियंत्रित कार सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना बुधवार तड़के की है.

हादसा जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा की शाला के पास का है. जहां बुधवार की तड़के एक अनियंत्रित कार सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड गए. गाड़ी में कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल है. घटना से हाइवे पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस के जरिये गाड़ी में फंसे सभी लोंगो को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज भिजवाया जहां पुलिस ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- लव जिहाद मामले में पहला फैसला, कानपुर कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा

पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने उस ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है, जिससे टकराने के बाद यह हादसा हुआ है. इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details