उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी के कारतूसों और मैगजीनों के साथ तीन गिरफ्तार - three arrested with theft

फिरोजाबाद जिले की नारखी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से सेना के ट्रक से चोरी की गईं 9 मैगजीन और 180 कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2021, 12:04 PM IST

फिरोजाबाद: नारखी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से सेना के ट्रक से चोरी की गईं 9 मैगजीन और 180 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने यह जानकारी दी है.

पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

बता दें कि 7 फरवरी की रात शिलॉन्ग से नई दिल्ली जा रहे असम राइफल्स के एक वाहन से अज्ञात चोरों ने 9 मैगजीन और 180 कारतूस चोरी कर लिए थे. यह वारदता फिरोजाबाद थाने के नारखी क्षेत्र में हुई थी. वारदात के समय ट्रक खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था.

ये बदमाश किए गए गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान बुधवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों में गिरोह का सरगना अजय उर्फ पकौड़ी भी शामिल है. इसके अलावा उसके दो साथियों हनी और रवि को भी गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि ये लोग राजमार्गों पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे. गिरोह के सरगना पकौड़ी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.

मुखबिर से मिली सूचना पर पकड़े गए अभियुक्त

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय उर्फ पकौड़ी अपने गिरोह के दो सदस्यों के साथ चोरी का सामान को बेचने जा रहा है. इस पर पुलिस ने नारखी थाना क्षेत्र में बेंदी गांव की पुलिया पर एक टेंपो को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में गैंग का सरगना अजय उर्फ पकौड़ी भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से असम राइफल्स के ट्र से चोरी की गईं मैगजीन और कारतूस भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details