फिरोजाबाद :जिले में दो माह पहले पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और उनकी सरकारी पिस्टल लूटने वाले तीन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है जबकि एक आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जिन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है, उनमें से दो आरोपियों पर 10-10 हजार और एक आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित है. जिस आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है, उसकी कुर्की होनी थी. उससे पहले ही आरोपी ने सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि 20 मार्च 2022 को डायल 112 की पीआरवी गाड़ी एक झगड़े की सूचना पर लाइनपार थाना क्षेत्र के गांव कुर्री कूपा में गई थी. पुलिस को देखकर गांव वाले उल्टे पुलिस पर ही हमलावर हो गए थे. उन्होंने हेड कांस्टेबल जीत सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह के साथ मारपीट कर उनकी सर्विस पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और पर्स लूट ली थी. घटना में कुछ ग्रामीणों को नामजद और कई के खिलाफ अज्ञात में एफआईआर दर्ज की गई थी. कुछ आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल गिरफ्तार कर ली थी. वहीं, अभी तक जो आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. बाद में पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट में कुर्की के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. थाना लाइनपार पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपी रमेश दूधिया और कुंवरपाल निवासी कूपा का सामान कुर्क कर लिया था.