फिरोजाबाद: जनपद की एसओजी, सर्विलांस और थाना रामगढ़ पुलिस ने सोमवार को नकली नोट छापने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 53 हजार 900 रुपये के नकली नोट बरामद (Fake currency recovered in Firozabad) किए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से पुलिस को नकली नोट चलाकर बदले गए 58 हजार रुपये के असली नोट मिले हैं. आरोपियों के कब्जे से टीम ने नोट छापने के उपकरण (counterfeit note tool) भी बरामद किए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस गैंग का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग काफी शातिर है जो इस तरह के गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे. यह लोग नोट का कलर प्रिंटआउट निकालते थे और वाटरमार्क, तार लगाकर उसे असली नोट का रूप देते थे. इनके कब्जे से प्रिंटर और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. इनके कब्जे से दो हजार के साथ-साथ 500,200 के भी नोट बरामद हुए है. मुख्य रूप से इनका फोकस 500 के नोट छापने पर ही रहता था.