फिरोजाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एलान किया था कि लॉकडाउन और कोरोना की मंदी के कारण किसी को भूखों न रहना पड़े. इसके लिए नवंबर माह तक फ्री खाद्यान्न दिया जाएगा. वहीं फिरोजाबाद का खाद्य आपूर्ति विभाग गरीबों का निवाला छीनने का काम कर रहा है. सप्लाई विभाग ने ऐसे हजारों लोगों के नाम काट दिए हैं, जो लंबे समय से राशन ले रहे थे.
फिरोजाबाद: सप्लाई विभाग की सूची से कटे हजारों राशनकार्ड धारकों के नाम
यूपी के फिरोजाबाद में खाध आपूर्ति विभाग गरीबों का हक छीनने का काम कर रहा है. सरकार गरीबों के फ्री में राशन उपलब्ध करा रही है, लेकिन सप्लाई विभाग ने ऐसे हजारों लोगों के नाम काट दिए हैं, जो लंबे समय से राशन ले रहे थे. परेशान लोग अब विभागीय अफसरों के चक्कर काट रहे हैं.
जिले में इन दिनों लोग सप्लाई विभाग के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. सभी लोगों की समस्या लगभग एक है. इन लोगों को पिछले काफी समय से सरकारी राशन मिल रहा था. इस बार ये लोग राशन की दुकान पर गए तो पता चला कि विभाग की सूची से उनके नाम गायब हैं. मतलब उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है. बता दें कि फिरोजाबाद सप्लाई विभाग ने करीब 30 हजार राशनकार्ड धारकों का नाम काटा है. उनको मिलने वाला राशन बंद हो गया है.
जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तमाम लोग अपात्र होने के बाद भी राशन ले रहे हैं. विभाग ने जब जांच कराई तो अपात्रों द्वारा राशन लेने की बात सामने आई है. उसी आधार पर इन राशन कार्डों को निरस्त किया गया है.