उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में जहरीली शराब से एक और व्यक्ति की मौत

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. सुबह दो लोगों की मौत हुई थी जबकि शाम को तीसरे व्यक्ति की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने अभी तक साफ नहीं किया है कि मौतें आखिर कैसे हुई हैं.

फिरोजाबाद में विलाप करते मृतक के परिजन.
फिरोजाबाद में विलाप करते मृतक के परिजन.

By

Published : Nov 18, 2020, 12:11 AM IST

फिरोजाबादःजनपद में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. सुबह दो लोगों की अस्पताल में मौत हुई थी, जबकि शाम को तीसरे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. हालंकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. सीओ शिकोहाबाद का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौतों की वास्तविक वजह सामने आएगी.

सुबह हुई थी दो लोगों की मौत
बता दें कि फिरोजाबाद जनपद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में मंगलवार सुबह दो लोगों की मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया था कि सोमवार की शाम को तीन लोगों ने शराभ का सेवन किया था. इसके बाद शराब पीने वाले तीनों लोगों की सोमवार की तबीयत बिगड़ी गई. सीने में दर्द होने के बाद तीनों लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान संजय और नवींचंद की मौत हो गई थी. संजय, नवीं चंद के साथ एक अन्य ग्रामीण अवधेश ने भी शराब पी थी. अवधेश की भी मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

ग्रामीणों का आरोप, गांव में बिकती है जहरीली शराब
ग्रामीणों की मौत पर जहां स्थानीय लोग चीख-चीख कर कह रहे थे कि उनके गांव में जहरीली शराब अवैध रूप से बिकती है और इन मौतों के पीछे यही वजह है. जबकि शिकोहाबाद के सीओ बलदेव सिंह का बयान बेहद हास्यस्पद है. पुलिस का कहना था कि दोनों लोगों की मौत मौत हार्ट अटैक से हुयी है. अब सवाल यह उठता है कि क्या तीन मौतें एक साथ हार्ट अटैक से हो सकतीं है. एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात साफ हो सकेगी कि यह मौतें कैसे हुईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details