उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने मंदिर से उड़ाए पीतल के घंटे और बेशकीमती जेवरात

फिरोजाबाद के नारखी थाना (Narkhi Police Station Firozabad) क्षेत्र के कोटला गांव में स्थित एक देवी मंदिर से चोरों ने पीतल के घंटे और बेशकीमती जेवरात उड़ा लिए.

Etv Bharat
मंदिर पर जुटी भीड़

By

Published : Sep 4, 2022, 3:26 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के नारखी थाना (Narkhi Police Station Firozabad) क्षेत्र में शनिवार देर रात को चोरों ने एक मंदिर से पीतल के घंटे और बेशकीमती जेवरात चोरी कर लिए. यह जेवरात मूर्तियों को पहनाए गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों के फिंगर प्रिंट इकट्ठे किए. सीओ ने बताया कि तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

मामला नारखी थाना क्षेत्र के कोटला गांव का है, जहां बजीरपुर रोड पर स्थित डूंगर बाबा आश्रम में देवी की मंदिर (Devi temple of Dungar Baba Ashram) में शनिवार देर रात को चोरी हो गई. मंदिर पदाधिकारी सुखवीर ने पुलिस को तहरीर दी. मंदिर पदाधिकारी के मुताबिक रात में अज्ञात चोरों ने मंदिर से लाखों रुपये, सोने के जेवर, घंटे, पीतल की मूर्तियां चोरी कर लीं. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नारखी और सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के निर्देश पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठे किए.

तहरीर के मुताबिक, पीतल के सात घंटे, शिव दरबार और राम दरबार, पांच तोले सोने का मंगलसूत्र, पांच तोले सोने की जंजीर, आठ तोले सोने की चूड़ियां, एक तोले की अंगूठी, दो तोले सोने के झाले, आधा किलो चांदी की करघनी, आधा किलो चांदी की पायल, शेर के गले में पड़ा चांदी का आभूषण, सोने का मांग टीका, पीतल का एक गदा, पीतल की बाल्टी और लोटा, नाक की नथ, समेत अन्य सामान चोरी हुए हैं. इस संबंध में सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में डेंगू की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में गठित की गईं निगरानी टीमें, ये लोग होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details