उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'द केरला स्टोरी' को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोले, यह सरकार का धंधा है - मणिपुर दंगा

सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रशासन अगर निष्पक्ष मतगणना करा देता है, तो समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड सीटें जीतेगी.

प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोले
प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोले

By

Published : May 9, 2023, 8:30 PM IST

प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोले.

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव मंगलवार को एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने 'द केरला स्टोरी' के विवाद को लेकर कहा कि यह सरकार का धंधा है. भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि जब भी किसी राज्य में चुनाव आता है, तो वह फिल्मों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश करती है.

सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शिकोहाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए. यूपी नगर निकाय और नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी की हालत क्या रहेगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर निष्पक्ष मतगणना करा देता है तो समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड सीटें जीतेगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादियों को तमंचावादी कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के बारे में कुछ नहीं कहेंगे. क्योंकि उनका अतीत सब लोग जानते हैं. मणिपुर दंगे को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि यह केंद्र सरकार की नाकामी है. क्योंकि सरकार एक चुनाव जीतने के लिए यह सब करा देती है.

फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर छिड़े विवाद पर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह सरकार का धंधा है. जब-जब चुनाव आता है, उसी दौरान कोई ऐसी ही स्टोरी आ जाती है. चाहे वह 'द केरला स्टोरी' हो, कश्मीर फाइल्स हो या फिर बंगाल फाइल्स हो. यह सब सरकार द्वारा प्रायोजित है.


यह भी पढ़ें-गुड्डू मुस्लिम का सामने आया एक और CCTV फुटेज, ओडिशा में आराम से बांह चढ़ाकर टहलते दिखा


यह भी पढ़ें- हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने नोच डाला बुजुर्ग का शव, पुलिस के सामने बड़ा सवाल, हत्या हुई या कुत्तों ने मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details