फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव मंगलवार को एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने 'द केरला स्टोरी' के विवाद को लेकर कहा कि यह सरकार का धंधा है. भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि जब भी किसी राज्य में चुनाव आता है, तो वह फिल्मों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश करती है.
सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शिकोहाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए. यूपी नगर निकाय और नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी की हालत क्या रहेगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर निष्पक्ष मतगणना करा देता है तो समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड सीटें जीतेगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादियों को तमंचावादी कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के बारे में कुछ नहीं कहेंगे. क्योंकि उनका अतीत सब लोग जानते हैं. मणिपुर दंगे को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि यह केंद्र सरकार की नाकामी है. क्योंकि सरकार एक चुनाव जीतने के लिए यह सब करा देती है.