फिराेजाबाद : जिले के शिकाेहाबाद में 2 बच्चाें का पिता हाेने के बावजूद एक युवक चाेरी-छिपे दूसरी शादी कर रहा था. जानकारी हाेने पर पत्नी परिजनाें के साथ काेतवाली पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक काे हिरासत में ले लिया. पुलिस आराेपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी युवक एटा के स्टेट बैंक में संविदा पर जॉब करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव शोभनपुर निवासी सुरची यादव ने पुलिस को पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया. आराेप लगाया कि उसकी शादी साल 2010 में जसराना के गांव धुआपुर के रहने वाले अरविंद कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. शादी में उसके परिवार ने हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था. उसके दो बच्चे भी हैं. एक का नाम मनू यादव और दूसरे का नाम मान्या यादव है. महिला का आरोप है कि उसका पति एसबीआई की एटा जनपद की शाखा में संविदा पर नौकरी करता है. उसकी हरकतें ठीक नहीं हैं. वह आए दिन मेरे और बच्चों के साथ मारपीट करता है. अतिरिक्त दहेज की मांग करता है. दूसरी शादी करने की धमकी भी देता है.