फिरोजाबाद: 14 दिसंबर को 10 साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी को जसराना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदी है. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा. वारदात से पहले आरोपी ने बच्ची के पिता के साथ शराब भी पी थी. उधर, रेप की शिकार बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.
घर पहुंचाने के बहाने बच्ची को बनाया था शिकार
घटना जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव की है. गांव में 14 दिसंबर को एक दावत थी. बच्ची भी उसी दावत में शामिल होने के लिए आयी थी. आरोप है कि नीरज नामक एक युवक बालिका को उसके घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया. वह बच्ची को घर न ले जाकर खेत मे ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस वारदात के बाद बच्ची हालत गंभीर हो गई. उसकी लहूलुहान अवस्था को देखकर कुछ लोगों ने परिजनों को जानकारी दी. घर वाले पीड़िता को थाने ले गए, जहां पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. हालांकि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया. पुलिस 14 दिसंबर के बाद से ही आरोपी की तलाश कर रही थी.
बच्ची के पिता के साथ आरोपी ने पी थी शराब
17 दिसंबर को एसएसपी अजय कुमार ने आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी नीरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने कपड़े आदि भी बरामद कराए हैं, जो साक्ष्य का काम करेंगे. इसके अलावा अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि दोषी को कड़ी सजा मिल सके. पीड़ित बच्ची का बयान भी करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मुकदमे को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे और आरोपी को कड़ी सजा दिलवाएंगे. उन्होंने बताया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का है. वारदात से पहले उसने पीड़िता के पिता के साथ बैठकर भी शराब पी थी. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार का इनाम भी दिया जाएगा.