फिरोजाबाद :जनपद के एक युवक ने पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की. फिर करीब एक माह पूर्व वह उसे बहला फुसलाकर लाया जहां पर दोनों ने शादी भी कर ली.
इस मामले में पश्चिम बंगाल में मामला दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस ने चाइल्ड लाइन की मदद से लड़की को खोज निकाला है. एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जानकारी पश्चिम बंगाल पुलिस को दे दी गयी है. वहां की पुलिस ही मामले की विवेचना करेगी.
फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला संत नगर निवासी अजय नामक युवक मेहंदी लगाने का कार्य करता है. वह अक्सर पश्चिम बंगाल भी आता-जाता रहता है. फेसबुक के जरिये इस युवक की दोस्ती पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग किशोरी से हो गई थी. काफी दिनों तक तो फेसबुक के जरिए दोनों में खूब बातें हुईं.
इस दौरान युवक ने किशोरी को न केवल अपने प्रेमजाल फंसा लिया बल्कि उसने किशोरी से उसका पता भी पूछ लिया. युवक योजनाबद्ध तरीके से पश्चिम बंगाल गया और किशोरी को वहां से बहला-फुसलाकर ले आया. पिछले एक माह से यह दोनों यही रह रहे थे.