फिरोजाबादः यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 साल की किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है. दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से औरैया जा रही एक डबल डेकर बस में इस हैवानियत को अंजाम दिया गया. किशोरी की मां की शिकायत के बाद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कोतवाली में बस को रोक दिया गया. जहां पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और मेन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़ित महिला शिकोहाबाद की रहने वाली है, जो दिल्ली से आ रही थी. घटना जेवर टोल प्लाजा के आसपास की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी का जो सहयोगी है, उसकी तलाश की जा रही है.
गोगा ट्रैवल्स की एक डबल डेकर प्राइवेट बस यूपी 85CT0262 सोमवार की रात में सवारियां लेकर दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से औरैया के लिए रवाना हुई थी. ड्राइवर की केबिन में एक महिला जो कि शिकोहाबाद की ही रहने वाली है. वो अपनी बेटी और बहन की बेटी के साथ आ रही थी. महिला ने जो आरोप लगाया है उसके मुताबिक बस के कंडक्टर और खलासी ने महिला को शराब पिलाने की कोशिश की. उसकी बेटी को ड्राइवर की सीट के पीछे एक स्लीपर सीट पर सुला दिया गया. गाड़ी की लाइट अंदर से बंद थी. बस के अंदर अंधेरे का फायदा उठाकर खलासी अंशु ने उसकी बेटी के साथ रेप किया.