उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती डबल डेकर बस में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार - फिरोजबाद की ख़बर

दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से औरैया जा रही एक डबल डेकर बस में यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 साल की किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है. मां की शिकायत के बाद डबल डेकर बस को फिरोजबाद जिले की शिकोहाबाद कोतवाली में रोका गया.

किशोरी के साथ रेप का मामला
किशोरी के साथ रेप का मामला

By

Published : Sep 21, 2021, 3:53 PM IST

फिरोजाबादः यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 साल की किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है. दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से औरैया जा रही एक डबल डेकर बस में इस हैवानियत को अंजाम दिया गया. किशोरी की मां की शिकायत के बाद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कोतवाली में बस को रोक दिया गया. जहां पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और मेन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़ित महिला शिकोहाबाद की रहने वाली है, जो दिल्ली से आ रही थी. घटना जेवर टोल प्लाजा के आसपास की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी का जो सहयोगी है, उसकी तलाश की जा रही है.

चलती डबल डेकर बस में किशोरी से दरिंदगी

गोगा ट्रैवल्स की एक डबल डेकर प्राइवेट बस यूपी 85CT0262 सोमवार की रात में सवारियां लेकर दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से औरैया के लिए रवाना हुई थी. ड्राइवर की केबिन में एक महिला जो कि शिकोहाबाद की ही रहने वाली है. वो अपनी बेटी और बहन की बेटी के साथ आ रही थी. महिला ने जो आरोप लगाया है उसके मुताबिक बस के कंडक्टर और खलासी ने महिला को शराब पिलाने की कोशिश की. उसकी बेटी को ड्राइवर की सीट के पीछे एक स्लीपर सीट पर सुला दिया गया. गाड़ी की लाइट अंदर से बंद थी. बस के अंदर अंधेरे का फायदा उठाकर खलासी अंशु ने उसकी बेटी के साथ रेप किया.

इसी बस में दरिंदगी को दिया गया अंजाम

ये पूरा मामला जेवर टोल प्लाजा से शुरू हुआ और यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. एक्सप्रेस वे खत्म होते ही रास्ते में कंडक्टर और खलासी गाड़ी से उतरकर फरार हो गए. इसी दौरान महिला ने शिकोहाबाद में अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को इस बात से अवगत कराया. पुलिस डबल डेकर बस को हाइवे से थाने लेकर आई और महिला से पूछताछ की.

इसी बस में दरिंदगी को दिया गया अंजाम

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: जानिए क्या लिखा है FIR में, आनंद गिरि‍ को बनाया गया नामजद आरोपी

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला भी थाने पहुंच गए. उन्होंने भी महिला से घटना की जानकारी ली. महिला से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. आरोपी अंशु को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बस की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. अन्य जो आरोपी है उनकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details