फिरोजाबाद: जिले में कुछ शिक्षकों के हुनर से ब्लॉक संशाधन केंद्र की दीवारें बोल उठी है. इन शिक्षकों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने हुनर का जलवा दिखाया. शिक्षकों की इस पेंटिंग से न केवल ब्लॉक संशाधन केंद्र की खूबसूरती में चार चांद लगे हैं, बल्कि यह पेंटिंग्स संदेश भी दे रही है.
शिक्षकों ने बनाई पेंटिंग
जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्र में 18 और 19 जनवरी को शिक्षकों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में इस क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाने वाले 20 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया और ब्लॉक संसाधन केंद्र की दीवारों पर आकृतियां बनाई. यह आकृतियां न केवल दीवारों की शोभा बढ़ा रही हैं, बल्कि समाज को विभिन्न प्रकार के संदेश भी दे रही है. पेंटिंग बनाने के क्रम में गढ़ी भोपाल की प्रधानाध्यापिका ज्योति गुप्ता ने योग पर आधारित पेंटिंग्स बनाए.