उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कक्षा छह के छात्र की शिक्षक ने की पिटाई, लहूलुहान - Uttar Kotwali

फिरोजाबाद डीएवी इंटर कॉलेज के कक्षा छह के छात्र को शिक्षक ने सिर पर डंडा मार दिया. इससे छात्र का सिर फट गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
फिरोजाबाद डीएवी इंटर कॉलेज के कक्षा छह के छात्र को शिक्षक द्वारा सिर में डंडा मारने पर छात्र घायल हो गया

By

Published : Sep 1, 2022, 9:18 PM IST

फिरोजाबादःजनपद में एक इंटर कालेज में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र के साथ एक टीचर ने इस कदर मारपीट की कि बालक का सिर फट गया. आरोपी शिक्षक के खिलाफ पीड़ित के पिता ने पुलिस को जानकारी दी है. मौके पर पहुंची उत्तर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें कि उत्तर कोतवाली (Uttar Kotwali) इलाके में कोटला चुंगी पर स्थित डीएवी इंटर कालेज (Firozabad DAV Inter College)में गुरुवार को यह घटना हुई. बालक कक्षा छह का छात्र है. जानकारी के अनुसार कक्षा में कुछ छात्र शोरगुल कर रहे थे. इसकी शिकायत करने के लिए छात्र प्रिंसिपल के पास गया था. प्रिंसिपल ने संबंधित शिक्षक को बुलाकर हिदायत दी थी कि वह कक्षा के बाहर न जाएं. इससे कोई छात्र कक्षा में शोर शराबा न कर सके. इसके बाद शिक्षक राजेंद्र छात्र से चिढ़कर उसके सिर पर एक डंडा मार दिया. इससे छात्र का सिर फट गया. घटना की जानकारी छात्र के साथियों ने छात्र के पिता दानवीर को दी.

शिक्षक द्वारा छात्र के सिर में डंडा मारने पर छात्र के पिता और प्रिंसिपल का बयान

यह भी पढ़ें- सनातन धर्म में भी प्यार न मिलने पर जितेंद्र नारायण त्यागी ने जताई खुदकुशी की इच्छा

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित के पिता,आरोपी शिक्षक और प्रिंसिपल से जानकारी जुटाई. प्रिंसिपल उपेंद्र नाथ का कहना है कि बच्चों के झगड़े को शांत करने के लिए शिक्षक ने डंडा मारा था. इस मामले में पीड़ित के पिता से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों दर्दनाक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details