फिरोजाबादःजनपद में एक इंटर कालेज में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र के साथ एक टीचर ने इस कदर मारपीट की कि बालक का सिर फट गया. आरोपी शिक्षक के खिलाफ पीड़ित के पिता ने पुलिस को जानकारी दी है. मौके पर पहुंची उत्तर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि उत्तर कोतवाली (Uttar Kotwali) इलाके में कोटला चुंगी पर स्थित डीएवी इंटर कालेज (Firozabad DAV Inter College)में गुरुवार को यह घटना हुई. बालक कक्षा छह का छात्र है. जानकारी के अनुसार कक्षा में कुछ छात्र शोरगुल कर रहे थे. इसकी शिकायत करने के लिए छात्र प्रिंसिपल के पास गया था. प्रिंसिपल ने संबंधित शिक्षक को बुलाकर हिदायत दी थी कि वह कक्षा के बाहर न जाएं. इससे कोई छात्र कक्षा में शोर शराबा न कर सके. इसके बाद शिक्षक राजेंद्र छात्र से चिढ़कर उसके सिर पर एक डंडा मार दिया. इससे छात्र का सिर फट गया. घटना की जानकारी छात्र के साथियों ने छात्र के पिता दानवीर को दी.