फिरोजाबादःजनपद के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र की एक शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. छात्र के पिता का आरोप है कि शिक्षिका ने डंडे से पिटाई की है. इस वजह से छात्र की पीठ पर चोटों के निशान हैं. इसकी शिकायत पुलिस और नगर शिक्षा अधिकारी से भी की गई है.
मामला जनपद के नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला टीला का है. यहां पढ़ने वाले एक छात्र को शिक्षिका ने डंडे से पीटा. छात्र ने बताया कि एक छात्रा के साथ विवाद के बाद शिक्षिका ने बेवजह उसकी पिटाई की. छात्र के पिता का आरोप है कि जब वह शिकायत करने स्कूल गए तो शिक्षिका ने कहा कि उन्हें जो करना है, वह कर लें.