उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा, पीठ पर चोटों के निशान - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद में एक शिक्षिका ने छात्रों को बेरहमी से डंडे से पीटा. छात्र की पीठ पर चोटों के निशान हैं. मामले की शिकायत की गई है.

Etv bharat
शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा, पीठ पर चोटों के निशान

By

Published : Aug 6, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 9:48 PM IST

फिरोजाबादःजनपद के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र की एक शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. छात्र के पिता का आरोप है कि शिक्षिका ने डंडे से पिटाई की है. इस वजह से छात्र की पीठ पर चोटों के निशान हैं. इसकी शिकायत पुलिस और नगर शिक्षा अधिकारी से भी की गई है.

मामला जनपद के नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला टीला का है. यहां पढ़ने वाले एक छात्र को शिक्षिका ने डंडे से पीटा. छात्र ने बताया कि एक छात्रा के साथ विवाद के बाद शिक्षिका ने बेवजह उसकी पिटाई की. छात्र के पिता का आरोप है कि जब वह शिकायत करने स्कूल गए तो शिक्षिका ने कहा कि उन्हें जो करना है, वह कर लें.

यह भी पढ़ें-ताजनगरी में देह व्यापार गैंग की सरगना महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार

छात्र के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस और नगर शिक्षा अधिकारी से भी की है. इस बारे में नगर शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि दो छात्रों के झगड़े में शिक्षिका द्वारा बीच बचाव किया गया था. इस वजह से छात्र को चोट लग गई है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 6, 2022, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details