फिरोजाबाद: टीबी के बढ़ते मरीजों को इलाज में राहत देने के लिए फिरोजाबाद में एक नई पहल की गई है. टीबी आरोग्य साथी एप (TB Arogya Saathi App) के जरिए मरीजों की सेहत का ध्यान रखा जायेगा. उनके दवा से लेकर खाने-पीने की जानकारी भी इस एप के जरिए मिल सकेगी. मरीजों को अस्पताल के भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. भारत सरकार का यह एप टीबी मरीजों के इलाज में मददगार बनेगा.
जिले में है तीन हजार टीबी मरीज
जिले को सुहाग नगरी और कांच की नगरी के नाम से जाना जाता है. इसकी वजह यह है कि यहां चूड़ियां बनती है. साथ ही कांच के अन्य सामान जिनमें ग्लास, अन्य एक्सपोर्ट आयटम, झूमर भी बनते है. करीब 400 कांच कारखाने भी चलते हैं. इन सभी के प्रदूषण के कारण फिरोजाबाद के चूड़ी मजदूरों में टीबी बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं. वर्तमान में भी टीबी मरीजों की संख्या तीन हजार के आसपास है. इन मरीजों के इलाज के लिए जिले में टीबी अस्पताल भी संचालित हो रहा है. सरकार अभियान के तहत समय-समय पर मरीजों की खोज और उनके इलाज का इंतजाम करती है. उनकी जांच से लेकर दवा सब निःशुल्क मिलती है, लेकिन अब इनके इलाज में एक नया अध्याय जुड़ गया है. अब टीबी आरोग्य साथी एप के जरिए मरीजों की सेहत का ध्यान रखा जायेगा. उनके दवा से लेकर खाने-पीने की जानकारी भी इस एप के जरिए मिल सकेगी.