उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Tantrik Woman: भूत प्रेत का भय दिखाकर लाखों की ठगी करने वाली तांत्रिक महिला गिरफ्तार - फिरोजाबाद पुलिस न्यूज

फिरोजाबाद में तांत्रिक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी कृपाल सिंह के मुताबिक, महिला पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Tantrik Woman
Tantrik Woman

By

Published : Jan 29, 2023, 8:55 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक ऐसी तांत्रिक महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी है, जो लोगों को भूत प्रेत का भय दिखाकर उनसे ठगी करती थी. इस महिला ने कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी और फरार चल रही थी. इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उसके बाद पुलिस ने आखिरकार तांत्रिक महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस महिला पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

बसई मोहम्मदपुर के थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला का नाम पुष्पा देवी पत्नी महाराज सिंह निवासी गांव सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर है. इस महिला पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था. उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि यह महिला कथित रूप से तांत्रिक है, जो लोगों को भूत प्रेत का भय दिखाकर और प्रेत भगाने के नाम पर जमीन में छुपा धन दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम की ठगी करती थी. लोगों को अंधविश्वास में ढकेल थी. कई लोगों से इस महिला द्वारा लाखों रुपए की ठगी कर संपत्ति अर्जित की है.

थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने आगे बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा इस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस महिला पर लगभग पांच मुकदमें दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महिला पुष्पा देवी को शनिवार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है. इस महिला ने कितने लोगों को शिकार बनाया है. इसकी जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Firozabad Mahotsav: जस्सी के गाने पर झूमे लोग, धर्म को लेकर कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details