फिरोजाबाद: जनपद में एक ऐसी तांत्रिक महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी है, जो लोगों को भूत प्रेत का भय दिखाकर उनसे ठगी करती थी. इस महिला ने कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी और फरार चल रही थी. इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उसके बाद पुलिस ने आखिरकार तांत्रिक महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस महिला पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
बसई मोहम्मदपुर के थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला का नाम पुष्पा देवी पत्नी महाराज सिंह निवासी गांव सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर है. इस महिला पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था. उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि यह महिला कथित रूप से तांत्रिक है, जो लोगों को भूत प्रेत का भय दिखाकर और प्रेत भगाने के नाम पर जमीन में छुपा धन दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम की ठगी करती थी. लोगों को अंधविश्वास में ढकेल थी. कई लोगों से इस महिला द्वारा लाखों रुपए की ठगी कर संपत्ति अर्जित की है.