फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को पुलिस द्वारा अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति का जब्तीकरण अभियान के तहत बड़ी कार्रावाई की गई. फरिहा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सिंथेटिक दूध बनाकर, उसे बेचकर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले 3 भू माफियाओं की चल और अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रानीपुर निवासी प्रदीप कुमार, मनोज कुमार और मुन्नेश उर्फ अरविंद पर कार्रवाई की गई है. ये आरोपी जनपद में लंबे समय से मिलावटी, सिंथेटिक दूध और दूध से बने अन्य उत्पादों को बनाकर बेच रहे थे. साल 2022 में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई छापेमारी के बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन आरोपियों की अवैध संपत्ति फरिहा थाना क्षेत्र और आगरा जनपद के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में है. जिसकी कीमत एक करोड़ 51 लाख 58 हजार 640 रुपये है. इसी अवैध संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया था.