फिरोजाबाद: पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिंथेटिक दूध बनाने के कारोबार का खुलासा किया है. यह कारोबार एक दुग्ध डेयरी की आड़ में चल रहा था. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग फरार है. जिनकी तलाश की जा रही है. मौके से पुलिस को चार सौ लीटर सिंथेटिक दूध और उसे बनाने में प्रयुक्त होने वाली यूरिया समेत कई घातक कैमिकल भी बरामद किए है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाना फरिहा पुलिस को जानकारी मिली थी, रानीपुर गांव में डेयरी की आड़ में सिंथेटिक दूध बनाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ छापेमारी की. जहां से चार सौ लीटर सिंथेटिक दूध, उसे बनाने में उपयोग में आने वाला डिटर्जेंट, यूरिया और अन्य घातक केमिकल बरामद हुए है.