उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: खुले सीवर में गिरकर सफाईकर्मी की मौत - सफाईकर्मी की मौत

यूपी के फिरोजाबाद स्थित कस्तूरबा इंटर कॉलेज के सफाईकर्मी की खुले सीवर में गिरकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
सफाईकर्मी की सीवर में गिरकर मौत

By

Published : Aug 23, 2020, 3:10 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के कस्तूरबा इंटर कॉलेज में तैनात सफाईकर्मी की खुले सीवर में गिरकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. इस घटना से नगर निगम की लापरवाही की पोल भी खुल गई. सफाईकर्मी रात में कहीं से लौट रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.

सफाईकर्मी की सीवर में गिरकर मौत.

घटना उत्तर कोतवाली इलाके के कोटला चुंगी की है. पुल के नीचे सीवर का मैनहोल खुला है. शुक्रवार की रात सफाईकर्मी की खुले सीवर में गिरकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त सुरेश चंद्र के रूप में हुई, जो उत्तर कोतवाली के टॉपाकलां का रहने वाला है. वह कस्तूरबा इंटर कालेज में स्वीपर के पद पर तैनात था.

घटना से नगर निगम की लापरवाही की पोल खुल गई है. नगर निगम ने सीवर के मैनहोल को खुला छोड़ दिया है, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं. नगर में अभी भी कई स्थानों पर गटर खुले हैं. नगर निगम को दो दिन पहले ही स्वच्छता के लिए अवार्ड मिला है. कुल मिलाकर नगर निगम को खुले मैनहोल की तरफ भी ध्यान देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details