फिरोजाबादः जनपद के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS in Medical College) प्रथम वर्ष के छात्र की खुदकुशी (Firozabad Medical Student Suicide)के मामले में प्राचार्या समेत 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अन्य छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही छात्रों ने कहा कि यह कॉलेज नहीं जेल है, आवाज उठाने वाला फेल है.
बता दें कि शनिवार को फिरोजाबाद के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे कौशल्या नगर थाना उत्तर के रहने वाले छात्र शीलेन्द्र का शव कैंपस के हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका मिला था. दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से इसे खुदकुशी माना जा रहा है. इस घटना के बाद अन्य मेडिकल के छात्रों ने हंगामा कर हाईवे को जाम कर दिया था. परिजनों और अन्य छात्रों का आरोप था कि मेडिकल कॉलेज में छात्रों का उत्पीड़न होता है. ऐसा ही शीलेन्द्र के साथ हुआ था. जिससे परेशान होकर छात्र ने खुदकुशी की है. शीलेन्द्र का मेडिकल का पेपर भी था, लेकिन परीक्षा देने की बजाय उसने खुदकुशी कर ली.