उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन से लौटे छात्र ने कहा-तिरंगा बना हम लोगों की ताकत

यूक्रेन में चल रहे रूसी हमलों के बीच भारतीय छात्रों के वतन वापसी का सिलसिला जारी है. फिरोजाबाद का एक और स्टूडेंट यूक्रेन से अपने घर लौट आया है. उसने बताया कि उसे कई दिनों तक काफी डर के साये में रहना पड़ा.

etv bharat
यूक्रेन से लौटा छात्र

By

Published : Mar 6, 2022, 9:53 PM IST

फिरोजाबाद. यूक्रेन में चल रहे रूसी हमलों के बीच भारतीय छात्रों के वतन वापसी का सिलसिला जारी है. जनपद के एक और स्टूडेंट यूक्रेन से अपने घर लौट आया है. छात्र ने भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा करते हुए कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए तिरंगा उनकी ताकत बन रहा है.

यूक्रेन से लौटा छात्र

शिकोहाबाद इलाके के गांव शाहपुर निवासी पुष्पेंद्र कुशवाहा भी उन खुश नसीबों में एक है जो यूक्रेन से सुरक्षित वतन लौट आया है. हालांकि उसने जो बताया कि उसके मुताबिक उसे कई दिनों तक काफी डर के साये में रहना पड़ा और बंकर में छिपकर अपनी जान बचायी. उसने युद्ध की दहशत का खौफनाक कहानी बयां की.

इसे भी पढ़ेंःयूक्रेन से लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, कहा-सायरन बजते ही बंकर में छिपने के लिए भागना पड़ता था

दरअसल, पुष्पेंद्र गुप्ता यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. यह उसका चौथा साल है. 24 फरवरी को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो वहां रहने वाले सभी भारतीय छात्रों की रूह कांप गयी. भारत सरकार ने जब से भारतीयों को निकालने की मुहिम शुरू की तो भारतीय छात्रों ने भी राहत की सांस ली.

छात्र पुष्पेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने किसी तरह दूसरे देश मे शरण ली. इसके बाद वह इंडियन एयरलाइंस के विमान से इंडिया लौट सका है. उसने बताया कि वह भारत की बदौलत ही सुरक्षित है. पुष्पेंद्र ने कहा कि यूक्रेन में जो स्टूडेंट्स फंसे हैं, उनकी पॉवर तिरंगा बना हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details