फिरोजाबाद: जनपद में एक छात्र का मंगलवार को कथित रूप से अपहरण हो गया था. छात्र के पिता से अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी, लेकिन देर रात छात्र बरामद हो गया. छात्र के किडनैपिंग की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. मामले की हकीकत को जानने के लिए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
फिरोजाबाद में छात्र की किडनैपिंग का मामला, पुलिस के गले नहीं उतर रही थ्योरी
यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया था. पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया था, लेकिन अपहरण की थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव हैवतपुर निवासी ऋषि कक्षा 11 का छात्र है. वह अध्यापक नगर में कोचिंग पढ़ने जाता है. मंगलवार की दोपहर वह कोचिंग पढ़ने गया था, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा. परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि छात्र के पिता पर उसी के मोबाइल से 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आया. छात्र के अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों में खलबली मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस भी हरकत में आई.
छात्र ने बताई कहानी
देर रात छात्र ने अपने परिजनों को फोन किया कि वह बदमाशों के चंगुल से भाग आया है और कठफोरी गांव के एक मकान में छिपा है. इसके बाद परिजन पुलिस के साथ कठफोरी पहुंचे और छात्र को अपने साथ लेकर आए. छात्र ने पुलिस को बताया कि चार बदमाश उसे अरॉव रोड से कार में डालकर ले गए थे. बदमाशों ने उसे नशे का एक इंजेक्शन भी लगाया. ऋषि के मुताबिक, उसे जब होश आया तो वह एक मकान में था. वह किसी तरह मकान से छूटकर कठफोरी आया और उसने परिजनों को जानकारी दी. इस बारे में सीओ इंदुप्रभा का कहना है कि घटना संदिग्ध है. मामले की जांच की जा रही है.