फिरोजाबादः जनपद में एक छात्र की किडनैपिंग का मामला फर्जी निकला है. छात्र ने खूद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी और अपने पिता से 20 लाख की फिरौती की भी मांग की थी. छात्र के बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पिता की डांट के बाद उन्हें परेशान करने के मकसद से छात्र ने यह ड्रामा रचा था.
क्या था मामला
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव हैवतपुर निवासी ऋषि कक्षा 11 का स्टूडेंट है. वह अधयापक नगर में कोचिंग पढ़ने जाता है. मंगलवार की दोपहर वह कोचिंग पढ़ने गया था, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा. परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि छात्र के पिता पर उसी के मोबाइल से 20 लाख की फिरौती का फोन आया. छात्र के अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों में खलबली मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस भी हरकत में आई.