उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग से घर लौट रहे छात्र की मौत, हादसे में बाल-बाल बचे दो साथी - accident in firozabad

फिरोजाबाद में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है छात्र कोचिंग से अपने घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में पत्थर आ जाने के चलते छात्र की बाइक फिसल गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने छात्र को कुचल दिया.

student died in road accident
सड़क हादसे में छात्र की मौत

By

Published : Nov 30, 2020, 6:42 PM IST

फिरोजाबादःशिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है छात्र कोचिंग से अपने घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में पत्थर आ जाने के चलते छात्र की बाइक फिसल गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने छात्र को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है.

कोचिंग पढ़ने जा रहा था छात्र

हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के दिखतौली गांव के पास हुआ. मृतक छात्र कन्हैया बीएससी का छात्र था. बताया जा रहा है सोमवार को कन्हैया कोचिंग से अपने घर लौट रहा था. कन्हैया के साथ बाइक पर उसके दो दोस्त भी बैठे थे. गांव के ही पास कन्हैया की बाइक फिसल गई. जिससे कन्हैया एक तरफ गिरा. जबकि उसके दो साथी दूसरी तरफ गिरे. इसी दौरान पीछे से आ रहे मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने कन्हैया को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हडकंप मच गया. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे से नाराज लोगों ने ट्रैक्टर में जमकर तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. फिलहाल ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details