फिरोजाबाद : नए साल से लोगों को सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों से निजात मिलने की पूरी उम्मीद है. यूपी सरकार के पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं. पूरे प्रदेश में 31 दिसंबर तक आवारा जानवरों की समस्या खत्म करने की तैयारी है. सरकार एक नवंबर से निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने के लिए अभियान चला रही है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन गौवंशों को गौ संरक्षण केंद्र पहुंचाया जा रहा है, जिससे ये फसल को खराब न करें, हादसे की वजह भी न बनें. पशुओं की गणना और ईयर टैगिंग भी की जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति पशुओं को लावारिस छोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा :पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को फिरोजाबाद में थे. उन्होंने एक बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि गौ- संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए. चारागाह की जमीन कब्जा मुक्त कराकर उस पर गायों के लिए हरे चारे आदि का प्रबंध कराया जाए. इसके बाद उन्होंने गांव संदलपुर की गौशाला का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में चारे की पर्याप्त व्यवस्था हो, साथ ही पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए भी इंतजाम किए जाएं.