फिरोजाबाद:दिल्ली-कानपुर रेलखंड पर 23 मई को कुछ युवकों ने मैनपुरी जनपद की सीमा में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग कर पथराव किया गया था. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ बदसलूकी भी की गई थी. पुलिस ने 2 आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी. इस मामले में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल ने बाकी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की.
पुलिस के मुताबिक 23 मई को दिल्ली से कानपुर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन पर मैनपुरी सीमा के पास पहुंची थी. इसी दौरान बाबा लक्ष्मणदास पूरी हाल्ट के पास 5 युवकों ने ट्रेन के अंदर चेन पुलिंग की. इसके बाद ट्रेने से उतर कर भागने लगे थे. इसी दौरान आरपीएफ के जवानों ने उन्हें पकड़कर चेन पुलिंग का कारण पूछा. जिससे नाराज युवकों ने रेलवे पुलिस से बदसलूकी कर पथराव शुरू कर दिया था. इस दौरान रेलवे पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया. जबकि 3 युवक मौके से फरार हो गए.