उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद : रुपयों के लालच में आशा कार्यकर्ता ने युवक को बिना बताए करवा दी नसबंदी - firozabad news

फिरोजाबाद जिले में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते युवक को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है. यहां युवक की एका स्वास्थ्य केंद्र पर धोखे से नसबंदी कर दी गई. युवक ने इसका आरोप गांव की रहने वाली आशा कार्यकर्ता पर लगाया है.

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा , युवक को बिना बताए कि नसबंदी

By

Published : Mar 13, 2019, 1:37 PM IST

फिरोजाबाद :जिले में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते युवक को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है. युवक ने गांव की ही रहने वाली एक आशा कार्यकर्ता पर आरोप लगाया है कि अस्पताल से मिलने वाले रुपये के लालच में उसने धोखे से उसकी नसबंदी करा दी. युवक ने जब आशा कार्यकर्ता से दूसरे दिन पूछा कि उसके साथ क्या हुआ है तब उसने बताया कि आप की नसबंदी करा दी गई है.

पीड़ित युवक ने मीडिया से की बातचीत.

मामलाथाना जसराना क्षेत्र का है, जहां एक अनपढ़ युवक के गांव की रहने वाली आशा कार्यकर्ता नेस्वास्थ्य विभाग से मिलने वाले कुछ रुपयों के लालच में युवक की धोखे से नसबंदी करा दी. आशा कार्यकर्ता युवक को सिलेंडर पहुंचाने के बहाने एका स्वास्थ्य केंद्र ले गईऔर फिर उसको बेहोश कर के उसकी नसबंदी करा दी.

युवक की शादी को महज तीन साल हुए हैं. साथ ही युवकने बताया कि जब इसकी शिकायत थाना जसराना में करने गए, तो वहां किसी भी तरीके से उसे सहायता नहीं मिली. अब पीड़ित अपने परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगा रहा है.

इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिव कुमार दीक्षित से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. इसके लिए दो डॉक्टरों की टीम बनाई है, जो इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी मामला निकल कर सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details