फिरोजाबादःजिले में अपराधियों के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सिपाही संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है. 5 दिन पहले जिले में एक सुनार के साथ लूट और उसे गोली मारकर घायल कर देने की घटना हुई थी. पुलिस ने जब इसके अपराधियों की धरपकड़ की तो पता चला एक अपराधी मटसेना इलाके का रहने वाला है. लेकिन मटसेना में तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा उसका सत्यापन नहीं किया गया. जिसकी वजह से वह पकड़ में नहीं आ सका था.
दरअसल, 13 उत्तर थाना क्षेत्र में तिलक नगर निवासी सुनार महेश वर्मा के साथ कोटला चुंगी के निकट लूट की घटना हुई थी. जिसमें बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. साथ ही उनसे नकदी और जेवर से भरा थैला भी छीन लिया था. इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर चार टीमें बनाई गईं थी. इस सनसनीखेज मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा भी कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम में 4 बदमाशों के नाम सामने आए थे. एक बदमाश अन्नू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. जिसके पैर में गोली लगी थी.