उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधी के सत्यापन में भारी पड़ गई लापरवाही, एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड - फिरोजाबाद ताजा खबर

फिरोजाबाद जिले में हुई लूट की घटना में शामिल अपराधी के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने एक सिपाही को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
मटसेना थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 18, 2022, 10:52 PM IST

फिरोजाबादःजिले में अपराधियों के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सिपाही संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है. 5 दिन पहले जिले में एक सुनार के साथ लूट और उसे गोली मारकर घायल कर देने की घटना हुई थी. पुलिस ने जब इसके अपराधियों की धरपकड़ की तो पता चला एक अपराधी मटसेना इलाके का रहने वाला है. लेकिन मटसेना में तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा उसका सत्यापन नहीं किया गया. जिसकी वजह से वह पकड़ में नहीं आ सका था.

दरअसल, 13 उत्तर थाना क्षेत्र में तिलक नगर निवासी सुनार महेश वर्मा के साथ कोटला चुंगी के निकट लूट की घटना हुई थी. जिसमें बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. साथ ही उनसे नकदी और जेवर से भरा थैला भी छीन लिया था. इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर चार टीमें बनाई गईं थी. इस सनसनीखेज मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा भी कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम में 4 बदमाशों के नाम सामने आए थे. एक बदमाश अन्नू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. जिसके पैर में गोली लगी थी.

पढ़ेंः CISF जवानों ने चोरी करते 4 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा, रानीपुर कोतवाली को सौंपा

पुलिस ने दो बदमाशों को नारखी थाना क्षेत्र में गांव कपावली से गिरफ्तार किया. मटसेना थाना क्षेत्र का रहने एक अपराधी आशीष अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सिपाही संदीप को दोषी माना है. एसएसपी को सोशल मीडिया सेल के द्वारा जानकारी दी गई है कि संदीप कुमार द्वारा 'ऑपरेशन पहचान एप' से अपराधियों के सत्यापन में लापरवाही बरती गई है. जिसकी वजह से सिपाही को निलंबित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details